
भोपाल। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सफेद रंग की 7-सीटर एसयूवी से शराब की खेप डिलीवर करने जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मैनिट चौराहे के पास शुक्रवार देर रात वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें पीछे की सीटों के नीचे और डिक्की में छिपाकर रखी गई 25 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कुल बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद SUV में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने माता मंदिर स्थित मैनिट चौराहे पर वाहन को रोककर तलाशी ली।
कार में छिपाकर रखी थी शराब की पेटियां
तलाशी के दौरान पुलिस को कार के पीछे की सीटों के नीचे और डिक्की में छिपाकर रखी गई 25 पेटियां अवैध शराब मिली। मौके पर ही वाहन में सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उन्होंने शराब तस्करी की बात कबूली।
आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज
क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, वाहन को भी जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- MP में कोरोना की दस्तक : इंदौर में मिले 2 एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह