
उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के सैलरी गांव में कर्ज से परेशान होकर एक किसान ने अपने खेत में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को जब ग्रामीणों ने शव पेड़ पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
दरअसल, घट्टिया थाना अंतर्गत चौकी पान बिहार क्षेत्र के ग्राम सैलरी में सोमवार को किसान ईश्वर (42) निर्भय सिंह आंजना ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पान बिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा कर पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
परिजनों का कहना है कि काफी समय से कर्ज के कारण मृतक तनाव में रहता था। शायद इस वजह से डिप्रेशन में आ कर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, अभी तक उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- Indore News : बाईपास पर दंपति से मारपीट का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार