
विक्रांत गुप्ता-भोपाल। बब्बा जी का ढाबा… रायसेन जिले के बाड़ी से आने जाने वाले लोगों में ये नाम खासा मशहूर हो गया है। इसलिए नहीं कि यहां का खाना अच्छा है, वो तो है ही पर फौजियों के लिए यहां सब कुछ फ्री है। दिन में कितने भी फौजी आएं, उनसे चाय-नाश्ता और भोजन का बिल नहीं लिया जाता। दरअसल ढाबा संचालक फूलसिंह चौहान इसे अपनी तरह की देश सेवा मानते हैं। वे कहते हैं -मुझे तो फौजियों में ‘रब ‘ दिखता है।
भोपाल जबलपुर नेशनल हाई- वे पर बाड़ी से 3 किमी पहले मौजूद इस ढाबे पर अक्सर आर्मी की गाड़ियां और सेना के ट्रक नजर आते हैं। चाहे जितने भी सेना के जवान यहां आ जाएं, सभी को आत्मीयता और सम्मान के साथ भोजन कराया जा रहा है। अब तो चौहान का ढाबा पूछते हुए सेलिब्रिटी भी यहां आने लगी है।
ढाबा खुलने की कहानी
ढाबे को खोलने के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है। रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक 78 वर्षीय चौहान से जब इस उदारता का कारण पूछो तो वह कहते हैं- ‘मेरी बड़ी इच्छा थी सेना में भर्ती होने की…फिर बेटे को फौज में भेजने का प्रयास किया तो उसका सिलेक्शन नहीं हुआ। फिर सोचा कि जरूरी नहीं कि सीमा पर बंदूक लेकर चौकसी करने से देश की सेवा होगी। पेंशन मिल रही है खेती भी है.. इसलिए हमने फौजियों के लिए फ्री भोजन- सेवा का संकल्प ले लिया।
नेता-अभिनेता भी मुरीद
फूल सिंह चौहान बताते हैं कि फौजी भाइयों को मुफ्त खाना खिलाने में हमारा कोई नुकसान नहीं होता। हम ये तो मानकर चलते हैं कि कुछ ग्राहकों से मुनाफा नहीं कमाया बस..। वे बताते हैं कि उनके ढाबे पर मप्र के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आ चुके हैं। इसके अलावा अभिनेता आशुतोष राणा सहित कई एक्टर यहां की फेरी लगा चुके हैं।
तीन पीढ़ियां कर रहीं काम
फूल सिंह चौहान के बेटे ढाबे का संचालन कर रहे हैं और वहीं उनका पोता अनमोल भी स्कूली पढ़ाई के साथ अपने पिता और दादा के काम में हाथ बंटाने में लगा है।