अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ब्रिटेन में एक बार नहीं, दो बार हुआ बच्चे का जन्म

ओवेरियन कैंसर के कारण महिला के 20 हμते के गर्भ को निकाला गया था

लंदन। ब्रिटेन में महिला लूसी आइजैक को प्रेग्नेंसी के दौरान ओवेरियन कैंसर का पता चलने के बाद डॉक्टरों ने 20 सप्ताह के गर्भ को ऑप्रेशन के दौरान उसके शरीर से बाहर निकालकर कैंसर का ऑप्रेशन किया। इसके बाद गर्भ को वापस शरीर में लगा दिया गया। जनवरी में स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ और लूसी भी कैंसर मुक्त हो गयी। बता दें, ऑक्सफ़ोर्ड में शिक्षिका के रूप में कार्यरत लूसी को अल्ट्रासाउंड्स से ओवेरियन कैंसर का पता चला था। डॉक्टरों का मानना था कि बच्चा पैदा होने के बाद इलाज कराने से कैंसर के फैलने का खतरा बढ़ सकता था।5 घंटे चला लूसी का ऑप्रेशन मां और बच्चा दोनों की जान पर आए इस खतरे को देखते हुए लूसी और पति एडम ने गर्भावस्था के दौरान ही इलाज करवाने का फैसला किया। अक्टूबर में 20 सप्ताह की गर्भवती लूसी का पांच घंटे ऑप्रेशन चला। इसी दौरान उनके गर्भ को उनके शरीर से निकाल कर अलग रखा गया, जिसमें उनका बेटा रैफर्टी पल रहा था। कैंसर का उपचार किए जाने के बाद गर्भ को वापस से लूसी के अंदर लाया गया। बाद में जनवरी में जब रैफर्टी पैदा हुआ, तब वह एकदम स्वस्थ था। अब लूसी भी कैंसर से पूरी तरह से मुक्त है।

संबंधित खबरें...

Back to top button