
इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में रंगपंचमी के दौरान होली खेलते समय दर्दनाक हादसा हो गया। 13 वर्षीय चिराग चौहान की करंट लगने से मौत हो गई। बच्चा पानी की मोटर चालू कर मोहल्ले के लोगों पर पानी उड़ा रहा था, तभी अचानक उसे करंट लग गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना बाणगंगा इलाके के फ्रीगंज क्षेत्र की है, जहां चिराग अपने घर के पास होली खेल रहा था। वह पानी की मोटर चालू कर दोस्तों पर पानी डाल रहा था, तभी उसे तेज करंट लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच जारी
बताया जा रहा है कि चिराग छठी कक्षा का छात्र था और उसके पिता हार्डवेयर की दुकान पर काम करते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है।
डीसीपी हंसराज सिंह ने कहा – यह बेहद दुखद घटना है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित पहलुओं की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में रंगपंचमी की गेर के दौरान हादसा, जान गंवाने वाले युवक की हुई पहचान