
इंदौर। शहर में एक बार फिर धर्म-परिवर्तन का मामला सामने आया है। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक हिंदू परिवार पर वहीं के रहने वाले एक परिवार द्वारा इसाई धर्म अपनाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस से इस मामले में शिकायत की गई। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
देवी-देवताओं को लेकर कही आपत्तिजनक बातें
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि फरियादी राम देवी निवासी कमेडी काकड़ द्वारा सोमवार शाम को पुलिस को यह जानकारी दी गई कि 30 जून को उन्हीं के इलाके में रहने वाले जानी और शाली नामक दो व्यक्ति उनके घर पहुंचे थे। पहले तो वह घर में रखी भगवान की मूर्ति और देवी-देवताओं की तस्वीरों को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने लगे। इसके बाद जानी द्वारा राम देवी और उसके परिवार को ईसाई धर्म अपनाने के लिए भी दबाव बनाया गया।
परिवार को सुविधाओं का दिया लालच
आरोपी द्वारा रामदेवी कुर्मी को यह कहा गया कि तुम यदि ईसाई धर्म अपना लोगे तो तुम्हें कई सुविधाएं मिलेगी। तुम्हारा कर्जा भी हम खत्म करवा देंगे और तुम्हारे परिवार को कई सुख सुविधाएं मिलेगी। आरोपियों द्वारा रामदेवी के बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाई करवाने का प्रलोभन भी दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
ईसाई धर्म का दबाव बनाने के लिए रामदेवी द्वारा दोनों ही आरोपी जानी और शैली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पर बाणगंगा पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।
#इंदौर : एक #हिंदू परिवार पर #ईसाई_धर्म अपनाने के लिए बनाया जा रहा था दबाव, फरियादी की शिकायत पर #पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, #बाणगंगा_थाना_क्षेत्र का मामला#Christianity #Hindu @CP_INDORE @comindore@MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4PCQ7a2YDL
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 4, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें – Indore में महिला का शराब बेचते हुए वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में जब्त की देसी शराब