
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, शादी समारोह के दौरान दोनों भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद छोटे भई ने अपने बड़े भाई पर कैंची से वार कर दिया, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार के अनुसार, आजाद नगर के शांति नगर में रहने वाले खत्री परिवार के यहां बुधवार देर रात शादी समारोह था। शादी समारोह में पूरा परिवार सम्मिलित हुआ था और नाच गाना चल रहा था। बड़ा भाई मनोज खत्री और छोटे भाई सुमित खत्री में खाना खाने के दौरान विवाद हो गया था। जिसके बाद सुमित ने मनोज पर कैंची से हमला कर दिया, जो सीधे उसकी छाती में जा घुसी। गंभीर रूप से घायल मनोज को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आरोपी सुमित की पुलिस तलाश कर रही है।

भाई को ले गया अस्पताल, फिर हो गया फरार
जानकारी के अनुसार, शादी समारोह के बाद घर में सभी मेहमान खाना खा रहे थे। पंगत लगी हुई थी और सभी नशे में धुत थे, तभी बड़ा भाई पहले खाना खाने बैठ गया। छोटा भाई खाना परोस रहा था, खाने में मटन बना था। मटन के पीस कम देने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। मनोज ने सुमित से कहा कि मुझे और मटन चाहिए जिस पर सुमित ने मना कर दिया था। दोनों का विवाद हुआ और सुमित ने नशे में मनोज पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके बाद सुमित ही अपने बड़े भाई को अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सुमित मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
#इंदौर : छोटे भाई ने ही बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, कैंची से किया हमला। शादी में खाना परोसने को लेकर हुआ था विवाद। #आजाद_नगर_थाना क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore #Crime @CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Ji8cJIk4mo
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 10, 2023