राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान का उद्धाटन, नागरिकों को मिलेगी हेल्थ आईडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान का उद्धाटन करेंगे। यह कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। 15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान की पायलट परियोजना का एलान किया था। वर्तमान में यह डिजिटल अभियान अपने शुरुआती चरण में छह केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है।

केंद्र सरकार के मुताबिक आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करेगा। यह प्लेटफॉर्म डिजिटल स्वास्थ्य इको सिस्टम के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य पोर्टल के परस्पर संचालन को सक्षम बनाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ के साथ की जा रही है।

नागरिकों को मिलेगी हेल्थ आईडी

  • इसके तहत नागरिकों को एक स्वास्थ्य पहचान (हेल्थ आईडी) उपलब्ध कराई जाएगी जो उनके स्वास्थ्य खाते का काम भी करेगी।
  • इस आईडी से कोई व्यक्ति अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को मोबाइल एप के जरिए देख सकेगा। चिकित्सकों/अस्पतालों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए व्यापार आसान होगा।
  • अभियान के हिस्से के तौर पर तैयार किया गया आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सैंडबॉक्स प्रौद्योगिकी व उत्पाद जांच के लिए एक ढांचे के रूप में कार्य करेगा।
  • इसके साथ ही यह सैंडबॉक्स ऐसे निजी संगठनों को भी सहायता मुहैया कराएगा जो राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य परितंत्र का हिस्सा बनते हुए स्वास्थ्य सूचना प्रदाता अथवा स्वास्थ्य सूचना उपयोगकर्ता या इस अभियान के तहत तैयार किए हए ब्लॉक के साथ कुशलता के साथ खुद को जोड़ने की इच्छा रखते हैं।
  • केंद्र सरकार के अनुसार इस डिजिटल अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं तक देश की जनता की पहुंच केवल एक क्लिक दूर रह जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button