इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में CM शिवराज का रोड शो, सभा को संबोधित करते हुए बोले- इंदौर मध्यप्रदेश के विकास का इंजन है

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए इंदौर शहर पहुंच गए। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आयोजित रोड शो में सीएम शिवराज शामिल हुए। इस दौरान भारी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए और सीएम का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर मेरे सपनों का शहर हैं। इंदौर मध्य प्रदेश के विकास का इंजन है। इंदौर चलेगा तो ही मध्यप्रदेश चलेगा।

जनता का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है : CM

सीएम शिवराज ने रोड को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्री स्वेच्छनुदान के माध्यम से भी हम सेवा करते हैं और विधायक निधि भी हमने बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का काम किया है।

इंदौर में सभा को संबोधित करते सीएम शिवराज

इंदौर के विकास और जनता के कल्याण के काम केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। इसलिए आपसे आग्रह करने आया हूं कि BJP के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दीजिये और विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंप जाइये।

MP में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी : CM

सीएम शिवराज ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी। मैं अंग्रेजी के साम्राज्य को खत्म कर दूंगा, ताकि मध्यप्रदेश में हिंदी में पढ़ाई हो सके। गरीब के बेटा-बेटी यदि मेडिकल की पढ़ाई करते हैं, चाहे फिर वे प्राइवेट कॉलेज ही क्यों नहीं हो, उसकी फीस मामा भरेगा। संबल योजना के तहत प्रतिभावान बच्चों का खर्च सरकार उठाएगी। कॉलेज एडमिशन में लड़कियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज

सीएम शिवराज ने उदयपुर की घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल तुष्टिकरण की है राजनीति की उसी का परिणाम है उदयपुर की घटना। हमारा साफ संदेश है कि आतंकवाद ने अगर सिर उठाने की कोशिश की उस को कुचल दिया जाएगा।

भारी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़

रोड शो के दौरान CM की मुख्य बातें

  • सीएम ने कहा कि हम केवल पुल, पुलिया, सड़क नहीं बना रहे हैं, बल्कि जनता की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं।
  • समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है, लेकिन जो सबसे पीछे है, सबसे नीचे है, उसका कल्याण हमारी प्राथमिकता है।
  • कांग्रेस केवल गरीबों के कल्याण के नाम पर राजनीति करती रही, लेकिन कभी गरीबों का कल्याण नहीं किया।
  • भाजपा ने गरीबों को नि:शुल्क राशन देने के साथ इलाज एवं बच्चों की पढ़ाई की भी व्यवस्था की।

  • मध्यप्रदेश की धरती पर हम एक सामाजिक क्रांति करेंगे, यहां के हर गरीब को रहने की जमीन का टुकड़ा देकर उसे भूखण्ड मालिक बनाएंगे और मकान बनाने के लिए आवास योजना में धन भी दिया जाएगा।
  • हमने माफियाओं, गुंडे, बदमाशों से 21 हजार एकड़ जमीन बुलडोजर चलाकर मुक्त कराई है, इन पर गरीबों के मकान बनाए जाएंगे।
  • गरीब परिवारों के मेधावी बच्चे भी पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर और अफसर बनेंगे। मेरे बच्चों तुम मन लगाकर पढ़ाई करो, फीस चिंता छोड़ दो।

मुन्ना कुन्हारे के घर किया चाय-नाश्ता

सीएम शिवराज रोड शो की शुरुआत से पहले पंचम की फेल में मुन्ना कुन्हारे के घर पहुंचे और यहां पर उन्होंने चाय-नाश्ता किया। बता दें कि मुन्ना ने सीएम को इंदौरी पोहे, कचौरी, खमण, जलेबी और तीखी और मीठी चटनी का नाश्ता करवाया। इस दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक महेंद्र हार्डिया मौजूद रहे।

मुन्ना कुन्हारे के घर सीएम ने किया चाय-नाश्ता

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में आज से थमेगा चुनावी शोर, 6 जुलाई को वोटिंग; पहले चरण में यहां होगा चुनाव

संबंधित खबरें...

Back to top button