
तेल अवीव। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिलना शुरू हो गया है। सबसे अहम समर्थन इजरायल की ओर से आया है, जिसने भारत की आत्मरक्षा की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए आतंकियों को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलने की बात कही है। इस समर्थन को चीन और तुर्की जैसे देशों के विरोधी रुख के बीच भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।
इजरायल के राजदूत ने कहा – भारत को आत्मरक्षा का हक
भारत में इजरायल के राजदूत रुवेन अजर ने बुधवार को ट्वीट कर भारत की कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने लिखा -“इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को यह जानना जरूरी है कि निर्दोषों के खिलाफ जघन्य अपराधों को अंजाम देने के बाद उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है। उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए।” इजरायल का यह बयान भारत के लिए कूटनीतिक तौर पर अहम है, खासकर तब जब चीन और तुर्की जैसे देश पाकिस्तान के समर्थन में नजर आ रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर : आधी रात को चली मिसाइलें
भारत ने 6-7 मई की रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत लाहौर में लश्कर सरगना हाफिज सईद के ठिकानों को निशाना बनाया गया। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के ट्रेनिंग अड्डों को भी तबाह कर दिया गया। इसके अलावा PoK के मुजफ्फराबाद, कोटली, बाघ और धामोल में आतंकी लॉन्च पैड्स पर सटीक हमले किए गए। इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के करीब 30 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
NSA अजित डोभाल ने दी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानकारी
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने स्ट्राइक के तुरंत बाद अमेरिका के NSA से बात कर पूरी जानकारी साझा की। अजित डोभाल ने कहा- भारतीय सेना ने बेहद सटीक निशाना लगाते हुए केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। किसी नागरिक या आम इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor के बाद भारत सतर्क, पाकिस्तान से पलटवार की आशंका के बीच 18 एयरपोर्ट बंद, 430 फ्लाइट्स रद्द