
पटना। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सोमवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया, जब बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल के सबसे युवा शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बना डाला। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 11 छक्के और 7 चौकों की मदद से यह तूफानी शतक पूरा किया।
सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने वैभव
वैभव सूर्यवंशी ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का गौरव हासिल किया। यूसुफ ने 2010 में 37 गेंदों में शतक लगाया था, जबकि वैभव ने महज 35 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी है।
दिग्गज गेंदबाजों को किया धराशायी
बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंतरराष्ट्रीय अनुभव के गेंदबाजों को भी धूल चटाई। उन्होंने ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और करीम जनत जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बिहार के लाल को मिला मुख्यमंत्री का आशीर्वाद
वैभव की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें फोन कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने X पर जानकारी दी कि राज्य सरकार वैभव को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी।
बिहार के रहने वाले हैं वैभव
वैभव का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ था। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था। जब वह 5 साल के थे, तब उनके पिता संजीव कुमार ने घर पर ही नेट प्रैक्टिस की सुविधा उपलब्ध कराई। बाद में वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट अकादमी से कोचिंग ली और फिर पटना के जीसस अकादमी में मनीष ओझा से पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
तोड़े कई रिकॉर्ड
वैभव ने इस सीजन के अन्य धमाकेदार बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया। प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में शतक बनाया था। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था, लेकिन वैभव की 35 गेंदों की पारी ने सबको पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय छात्रा की रहस्यमयी मौत, समुद्र तट पर मिला शव, चार दिन से थी लापता