
इंदौर। टैंकर विवाद में जेल भेजे गए कांग्रेस पार्षद और इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को सेंट्रल जेल में मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने चौकसे का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है।
नेताओं ने चौकसे से कहा कि पार्टी उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी और यह लड़ाई कानून के साथ-साथ सड़क पर भी लड़ी जाएगी। कांग्रेस ने इस मामले को सियासी बदले की कार्रवाई करार देते हुए आने वाले दिनों में विरोध-प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।
चौकसे के भतीजे से मिले थे दिग्विजय
इससे पहले रविवार रात वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां उन्होंने टैंकर विवाद में घायल चिंटू चौकसे के भतीजे से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान भतीजे को गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती है।
झूठे मामले में फंसाया गया : जीतू पटवारी
चौधरी के साथ चौकसे से जेल में मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल थे। पटवारी ने कहा, ‘‘चौकसे आईएमसी में फर्जी बिलों के 2,000 करोड़ रुपए के भुगतान को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। वह शहर की मेट्रो परियोजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्हें हत्या के प्रयास के झूठे मामले में इसलिए फंसाया गया ताकि विपक्ष की आवाज दबाई जा सके।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस पर सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में विपक्षी नेताओं के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा, ‘‘पुलिस के अधिकारी भाजपा नेताओं की दिहाड़ी कर रहे हैं। उन्हें अपनी वर्दी का सम्मान करना चाहिए।”
सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ेंगे : चौधरी
से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने जेल में चौकसे से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा अपनी सत्ता के अहंकार में मानवता तक भूल गई है। राजनीतिक द्वेष के चलते चौकसे पर झूठा मामला दर्ज कराते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन पर हत्या के प्रयास का मामला बनता ही नहीं है।” उन्होंने कहा कि विवाद में चौकसे के भतीजे को गंभीर चोट आई और चिकित्सकों ने उसे एक अस्पताल में 48 घंटे की निगरानी में रखा है, लेकिन इस मामले में आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई है। चौधरी, कांग्रेस संगठन में मध्यप्रदेश के प्रभारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम चौकसे के लिए सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ेंगे।”
क्या है मामला ?
दरअसल, हीरा नगर क्षेत्र में इंदौर नगर निगम (आईएमसी) में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे और भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक के परिवारों के बीच घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर हटाने की बात को लेकर शनिवार (19 अप्रैल) रात झगड़ा हुआ था, जिसमें पाठक के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। उन्होंने बताया कि इस विवाद को लेकर चौकसे को भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत गिरफ्तार किया गया। एक स्थानीय अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय जेल भेज दिया गया।