Uncategorizedताजा खबरराष्ट्रीय

कन्हैया कुमार के खिलाफ भाजपा नेता ने थाने में की शिकायत, पीएम मोदी और RSS के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

इंटरव्यू में दिए बयान से मचा बवाल

कन्हैया कुमार ने 11 अप्रैल को एक निजी टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी को संघी बताते हुए कहा कि आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है।

इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया।

भाजपा ने राष्ट्रवादी संगठन को गाली देने का लगाया आरोप

भाजपा नेता दानिश इकबाल ने कहा, “आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है, उसे आतंकवादी कहकर गाली देना न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि यह एक आपराधिक कृत्य है। कन्हैया कुमार का यह बयान देश की शांति भंग करने की मंशा से दिया गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की भाषा टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता को दर्शाती है।

कन्हैया के खिलाफ शिकायत दर्ज

कोतवाली थाने के थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। हालांकि, अब तक उस इंटरव्यू की वीडियो क्लिप पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है। मामले की छानबीन की जा रही है और वीडियो फुटेज एकत्र कर विश्लेषण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- ये है टेक्नोलॉजी की ताकत… आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस देगा पैंक्रियाज के कैंसर का अलर्ट, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की स्टडी से अब मिलेगा जीवनदान

संबंधित खबरें...

Back to top button