
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी की रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि, यह कैदी प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद था, जिसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला कारागार के उपजेलर आफताब अंसारी ने बताया कि, वाराणसी के रहने वाले सतीश यादव (32) को प्रशासनिक आधार पर चार सितंबर, 2022 को सेंट्रल जेल नैनी से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित किया गया था। कैदी के खिलाफ वाराणसी में हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज थे।
यादव को सीने में दर्द के कारण शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन रात आठ बजकर 40 मिनट के आसपास उसे छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि, यादव की हालत बिगड़ गई और रविवार की सुबह उसे फिर से भर्ती कराया गया और लगभग सात बजे उसकी मौत हो गई।
आज की अन्य खबरें…
UP के बागपत में ट्रक ने कैंटर से उतर रहे चार लोगों को कुचला, तीन की मौत
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लहचौड़ा के पास ट्रक ने कैंटर से उतर रहे चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, नन्हे (40) पुत्र इंतजार निवासी दहरा, नाहल निवासी आकिल पुत्र इकबाल अपने साथियों के साथ कैंटर से गाजियाबाद की तरफ से हरियाणा की ओर जा रहे थे। जब वह लहचौड़ा गांव के पास पहुंचे और कैंटर से नीचे उतरने लगे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और फरार हो गया।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में राजा (26) पुत्र इमरान, व नन्हे (40) पुत्र इंतजार निवासी देहरा जनपद हापुड़ व आकिल (40) पुत्र इकबाल निवासी नाहल जिला गाजियाबाद के रहने वाले थे।
गाजा पट्टी में इजराइल के हमले में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत

दीर अल-बला। मध्य गाजा पट्टी में इजराइल के हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई है। फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दीर अल-बला स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, गाजा में शनिवार देर रात को नुसरत शरणार्थी शिविर में एक मकान पर हमला किया गया है, जिसमें माता-पिता और आठ से 23 साल की उम्र के उनके छह बच्चों की मौत हो गई। हमले में सात लोग घायल भी हुए हैं जिनमें दो महिलाओं और एक बच्चे की हालत गंभीर है।
अमेरिका में ‘टेनेसी यूनिवर्सिटी’ के पास गोलीबारी, एक की मौत
वॉशिंगटन। अमेरिका में एक बार फिर मास शूटिंग का मामला सामने आया है। इस बार नैशविले स्थित ‘टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी’ के पास गोलीबारी की गई। जिसमें एक 24-वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। ‘मेट्रो नैशविले’ पुलिस के प्रवक्ता डॉन एरॉन के मुताबिक, ‘टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी’ में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के बाद शनिवार शाम करीब पांच बजे दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई।
उन्होंने बताया कि कारतूसों के खोखे से पता चलता है कि विश्वविद्यालय परिसर के पास सड़क पर दोनों समूहों के बीच गोलीबारी हुई। घायल हुए नौ लोगों में तीन किशोर भी शामिल हैं, जिनमें से दो की उम्र 12 वर्ष और एक की 14 वर्ष है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।