ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिमी दिल्ली में DTC इलेक्ट्रिक बस मेट्रो खंभे से टकराई, महिला की मौत, 23 घायल

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) की एक इलेक्ट्रिक बस के सोमवार को मेट्रो खंभे से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि पंजाबी बाग थाने को सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर रोहतक रोड पर शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बस दुर्घटना की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मंगोलपुरी और आनंद विहार के बीच चलने वाली डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मेट्रो खंभे से टकरा गई। बस के अचानक ब्रेक लगाने के कारण एक ऑटो रिक्शा भी पीछे से बस से टकरा गया। इस हादसे में चालक और कंडक्टर समेत कुल 24 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है।

बस में सवार 45 वर्षीय महिला यात्री को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य 55 वर्षीय यात्री फिलहाल ICU में है। अधिकारी ने बताया कि 23 घायलों में से 14 का इलाज महाराजा अग्रसेन अस्पताल में जारी है, जबकि बाकी 10 को मोती नगर स्थित आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया है।

मामला दर्ज, जांच में जुटी टीम

पुलिस उपायुक्त ने कहा- पंजाबी बाग पुलिस थाने में कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के मुआयने के लिए अपराध जांच दल को बुलाया गया है। इस दल की रिपोर्ट और वाहन की यांत्रिक जांच के बाद दुर्घटना का कारण पता लगेगा।

हालांकि, डीटीसी के एक अधिकारी ने दावा किया कि बस अपनी निर्धारित लेन में चल रही थी। अधिकारी ने कहा- एक बाइक सवार और एक ऑटोरिक्शा चालक अचानक दाएं मुड़ गए। दुर्घटना से बचने के लिए (डीटीसी इलेक्ट्रिक बस के) बस चालक भी दाएं मुड़ा लेकिन बस मेट्रो खंभे से टकरा गई।

ये भी पढ़ें- संसद और लालकिला को बम से उड़ाने की धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू के संगठन ने सांसद वी शिवादासन को मैसेज किया

संबंधित खबरें...

Back to top button