
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। कोयले से भरी मालगाड़ी जैसे ही शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो ट्रेक से उतर गई। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। डिब्बों को पटरी से हटाने का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है।
कोयला लेकर राजस्थान जा रही थी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से कोयला लोड करके राजस्थान के लिए निकली थी। जैसे ही कोयले से भरी मालगाड़ी शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे अचानक पटरी से उतरकर पलट गए। यह हादसा आज सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ। मालगाड़ी के डिब्बे पलटते ही रेलवे का सायरन कई बार बजा।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1806211682047332538
रेल यातायात प्रभावित नहीं
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यार्ड लाइन 10 पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है। ट्रेनों का आवागमन यथावत जारी है। यार्ड में रेस्क्यू आपरेशन जारी है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- Indore News : पुणे से आए युवक को मारी गोली, एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती