
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के महू स्थित पर्यटक स्थल जोगी भड़क में सोमवार को हादसा हो गया। यहां पिकनिक मनाने गए एक युवक का सेल्फी लेते समय पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद युवक को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टर ने बताया कि हादसे के दौरान युवक का एक पैर फ्रैक्चर हुआ है। घटना आज दोपहर की है। देखें VIDEO…
आज की अन्य खबरें…
इंदौर में कर्ज से परेशान व्यापारी ने की खुदकुशी, ट्रेन से कटकर दी जान
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एमआर-10 ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक से कटकर एक व्यापारी ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि व्यापारी कर्ज के चलते परेशान था, इसलिए यह कदम उठाया। मृतक की पहचान बाबू खां निवासी एलआईजी कॉलोनी स्थित श्रीनगर एक्सटेंशन के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, व्यापारी 15 दिन पहले भी जहर खाकर जान देने की कोशिश कर चुका था। राजस्थान स्टील के नाम से व्यापारी का काम था।
जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में आग, कोई जनहानि नहीं
जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार आग से लैब में रखी मशीनों, दस्तावेजों और कई उपकरणों को नुकसान हुआ है। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना सोमवार सुबह की है। जयपुर ग्रेटर के मुख्य दमकल अधिकारी जलज घसिया ने बताया कि आग लैब के उपकरणों में शार्ट सर्किट के कारण लगी, जिस पर अग्निशमन की तीन दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे के भीतर काबू पा लिया था। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर माइक्रोबायोलॉजी लैब में आगजनी की घटना का निरीक्षण किया। उन्होंने ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए समुचित कदम उठाने तथा माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुए संसाधनों के नुकसान का शीघ्र आकलन कर समस्त व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए। लैब में मरीजों की जांच सेवाओं को यथावत बनाए रखने हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाएं शुरू करने पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर ईडी को हाईकोर्ट का नोटिस
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े धन शोधन मामले में जेल में बंद राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी किया। न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा ने ईडी से जवाब तलब किया और कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई 29 जनवरी को की जाएगी। अदालत के समक्ष सांसद सिंह का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने दलील दी कि याचिकार्ता को सिर्फ एक गवाह के बयान पर गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा कोई ठोस सबूत नहीं है।
निचली अदालत ने 22 दिसंबर 2023 को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। 13 अक्टूबर से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद सिंह को ईडी ने चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।