ताजा खबरराष्ट्रीय

70 साल का इंतजार खत्म, इस दिन से कटरा से कश्मीर दौड़ेगी वंदे भारत, पीएम मोदी ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में कटरा से बारामूला तक चलने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ऐतिहासिक कदम कश्मीर घाटी को रेल नेटवर्क से पूरी तरह जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहेंगे।

पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को पार करेगी ट्रेन

नई ट्रेन रियासी जिले के कटरा कस्बे से शुरू होकर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को पार करते हुए श्रीनगर पहुंचेगी और फिर उत्तर कश्मीर के बारामूला तक जाएगी। इस सेवा के शुरू होने के साथ ही घाटी के लोगों को देश के अन्य हिस्सों से जुड़ने में और अधिक सुविधा मिलेगी। फिलहाल यह ट्रेन संगलदान से बारामूला तक चलाई जा रही है, लेकिन 19 अप्रैल से इसे कटरा से शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद यात्रियों को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न शहरों तक रेल सेवा का लाभ मिलेगा।

चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का दौरा करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निरीक्षण करेंगे। इस पुल का निर्माण भारतीय रेलवे की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यहां पीएम मोदी को पुल के निर्माण से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।

कटरा में वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

इसके बाद पीएम मोदी कटरा स्थित माता वैष्णो देवी आधार शिविर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को तेज और आरामदायक रेल सेवा का लाभ मिलेगा।

कटरा में करेंगे विशाल रैली को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे जम्मू-कश्मीर में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। इस रैली में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- RBI ने देश के इन दो बड़े बैंकों पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, कस्टमर पर क्या होगा असर! जानिए पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button