ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के 6 रेलवे स्टेशन बनेंगे हाईटेक, PM मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण, सीएम बोले- बदलते दौर का बदलता भारत

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के 6 प्रमुख रेलवे स्टेशन – कटनी, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा को भी नए स्वरूप में देश को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में पीएम राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़े।

सीएम ने नर्मदापुरम से कार्यक्रम में लिया हिस्सा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम से वर्चुअल रूप से जुड़े और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बदलते दौर का बदलता भारत है। उन्होंने बताया कि भोपाल स्थित BHEL परिसर में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच निर्माण की योजना पर तेजी से काम हो रहा है, जो प्रदेश को एक औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 1904 में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी, और आज हम इस विचार को साकार होते देख रहे हैं। मोदी जी की डबल इंजन सरकार के साथ मध्यप्रदेश भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले सीएम

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता और कूटनीति ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को केवल तीन देशों का समर्थन मिलना बताता है कि दुनिया अब आतंक के खिलाफ भारत के साथ है।उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि उस हमले का उद्देश्य देश में दंगे भड़काना था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एकजुट रहा। यह न सिर्फ लोकतंत्र की, बल्कि मोदी जी में विश्वास की जीत है।

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन 103 स्टेशनों का लोकार्पण हुआ है, उनका उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देना है। इस योजना के अंतर्गत:

  • स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म शेड
  • फूड कोर्ट
  • डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम
  • स्वच्छ और मॉडर्न वेटिंग एरिया
  • स्मार्ट टिकटिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।

मध्यप्रदेश के जिन 6 स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है, वो अब स्थानीय विकास, पर्यटन और व्यापार के नए केंद्र बनेंगे।

ये भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह को SC से राहत, लेकिन फिर भी जनता से दूरी बरकरार, 28 मई को कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button