राष्ट्रीय

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर; CRPF का ऑपरेशन जारी

तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके किस्ताराम पीएस पर बड़ी मुठभेड़ हुई। इस दौरान सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर 6 नक्सलियों को मार गिराया। सीआरपीएफ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने संयुक्त अभियान में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है।

तलाशी अभियान जारी

भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधिक्षक सुनील दत्त ने एनडीटीवी को बताया, “यह मुठभेड़ दक्षिणी बस्तर इलाके में हुई। तलाशी अभियान चल रहा है, कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं।”

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़

पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सूचना मिली कि नक्सली सुरक्षाबलों पर हमला करने की फिराक में हैं। इसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत उन पर कार्रवाई की गई। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मुठभेड़ हुई।

ये भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 6,531 नए केस दर्ज, 315 लोगों ने तोड़ा दम; ओमिक्रॉन से अब तक 578 लोग संक्रमित

संबंधित खबरें...

Back to top button