ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में 68 लाख के इनामी 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, माओवादी संगठन को बड़ा झटका

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 50 नक्सलियों ने सामूहिक आत्मसमर्पण कर माओवादी संगठन को करारा झटका दिया। इन आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, डीआईजी और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया और मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

सरकार और सुरक्षाबलों की रणनीतिक सफलता

राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस आत्मसमर्पण को सरकार की प्रभावी नीति और सुरक्षा बलों की रणनीतिक कार्रवाई का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी।

शनिवार को भी 18 नक्सली ढेर, 15 का आत्मसमर्पण

  • छत्तीसगढ़ में शनिवार को भी पुलिस और सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 18 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें 11 महिलाएं भी शामिल थीं।
  • सुकमा जिले के केरलापाल के गोरगुंडा पहाड़ियों में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान समेत चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए।
  • दंतेवाड़ा जिले में 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया।
  • बीजापुर में एक नक्सली मारा गया और घटनास्थल से हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए।

बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान का असर

  • बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2025 में अब तक 87 दिनों में 117 हार्डकोर नक्सली मारे जा चुके हैं।
  • दंतेवाड़ा जिले में अब तक 987 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button