ताजा खबरराष्ट्रीय

बेगूसराय : गंगा नदी में डूबने से 5 की मौत, मृतकों में मां और दो बेटियां शामिल, स्नान के दौरान हुआ हादसा

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और उसकी 2 बेटी समेत 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से शवों को बरामद कर लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मां और 2 बेटियों की डूबने से मौत

पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र तुलसी टोल बांध के समीप की है, जहां मां-बेटी गंगा में डूब गई। बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के तुलसी टोल वार्ड संख्या 1 निवासी राजाराम तांती की पत्नी द्रौपदी कुमारी (35) अपनी 2 बच्ची रिमझिम कुमारी (14) और रोमा कुमारी (11) के साथ तुलसी टोल बांध के समीप गंगा नदी से आए बाढ़ के पानी में स्नान करने गई थी। स्नान करने के दौरान रिमझिम कुमारी और रोमा कुमारी डूबने लगीं। दोनों को बचाने के दौरान द्रौपदी कुमारी भी डूब गयीं। इस घटना में तीनों की डूबकर मौत हो गई।

गोताखोरों ने निकाले शव

वहीं जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में सनहा गांव के समीप गंगा नदी के बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान सनहा पश्चिमी के वार्ड नंबर- 4 निवासी प्रकाश महतो की बेटी शिवानी कुमारी (12) की डूबकर मौत हो गई। वहीं नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव वार्ड संख्या 5 निवासी किसान अनिल सिंह (55) मवेशी के लिये चारा लाने जा रहा था। इस दौरान पानी से भरे खड्ड में डूबकर उसकी मौत हो गई। गोताखोरों ने खोजबीन कर शव को निकाल लिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने मामले में लिया संज्ञान, 20 अगस्त को CJI की बेंच करेगी सुनवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button