इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP News : बुरहानपुर में 42 साल पुराना मातृ सेवा सदन अस्पताल सील, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित 42 साल पुराने मातृ सेवा सदन अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है। ये कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई है। गुरुवार दोपहर सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसोदिया अपनी टीम के साथ पहुंचे और अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार सहित अन्य दरवाजों पर ताला लगाकर सील कर दिया।

करीब 9 माह पूर्व अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई थी। मृतिका के पीड़ित पति ने न्याय के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का पंजीयन निरस्त कर सील कर दिया है।

महिला के पति ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका

जानकारी के मुताबिक, मातृ सेवा सदन अस्पताल में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। महिला के पति भगवानदास पासी ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग से शिकायत कर अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर अस्पताल की मान्यता निरस्त करने की मांग की थी। इस मामले में प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर भगवानदास ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

अस्पताल की जांच मिली थी कमियां

हाईकोर्ट ने सीएमएचओ सहित सात लोगों को नोटिस जारी किया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की जांच की थी। जिसमें कई तरह की कमियां पाई गई थीं। सीएमएचओ ने एक माह के अंदर अस्पताल संचालन से जुड़े सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने और कमियां दूर करने के निर्देश दिए थे। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर गुरुवार को अस्पताल सील कर दिया गया।

ब्लड बैंक में रखा 45 यूनिट खून जिला अस्पताल भेजा

बता दें कि गुरुवार को सीएमएचओ और उनकी टीम के मातृ सेवा सदन पहुंचने से पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को घर भेजकर भवन में ताला लगा दिया था।यहां संचालित ब्लड बैंक में 54 यूनिट ब्लड रखा हुआ था। इसे भी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : 7 महीने बाद मिला थाने को नया नाम, जीआरपी हबीबगंज अब होगा थाना रानी कमलापति

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button