
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मंगलवार को चार आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने सोमवार रात सुरनकोट के सिंधरा टॉप इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई।
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5 बजे सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई, जिसमें 4 आतंकवादी मारे गए। घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
4 terrorists killed in encounter with security forces in J-K's Poonch
Read @ANI Story | https://t.co/HwmghbtOcZ#JK #PoonchEncounter #IndianArmy pic.twitter.com/ebCGYo0oSz
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2023
कल दो घुसपैठियों को मार गिराया था
दरअसल, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले दो दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही है। सोमवार को पुंछ में सेना और पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सीमापार करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। सेना के मुताबिक, बॉर्डर के करीब संदिग्ध गतिविधि नोटिस की गई थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें मार गिरया। यह अभियान रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को शुरू किया गया था।
प्रशासन ने 3 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा तीन सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। तीनों कर्मचारियों पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के लिए काम करते थे। साथ ही आतंकियों को लॉजिस्टिक्स सप्लाई करते थे और टेरर फंडिंग जुटाने का भी काम करते थे।
बडगाम से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार
इससे पहले 12 जुलाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 5 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। इन पांचों की निशानदेही पर पुलिस ने हथियारों का एक जखीरा व अन्य सामान भी बरामद किया था।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पाक की नाकाम साजिश! पुंछ में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में दो घुसपैठियों को मार गिराया