ताजा खबरराष्ट्रीय

India-Pakistan Conflict : ऑपरेशन सिंदूर के तहत बंद किए गए 32 एयरपोर्ट फिर से खोले गए, उड़ान भर सकेंगे पैसेंजर प्लेन

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते बंद किए गए उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों को अब दोबारा नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सुरक्षा कारणों से 9 मई से इन एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इन सभी को तत्काल प्रभाव से फिर से खोलने की घोषणा कर दी है।

AAI ने यात्रियों को दी सलाह

AAI की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 15 मई 2025 को सुबह 5:29 बजे तक इन हवाई अड्डों को अस्थाई रूप से बंद रखने की सूचना दी गई थी। अब स्थिति में सुधार को देखते हुए इन हवाई अड्डों पर नागरिक उड्डयन गतिविधियां दोबारा शुरू कर दी गई हैं। हालांकि, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति एयरलाइनों की वेबसाइट या कस्टमर केयर के ज़रिए जांचते रहें, क्योंकि उड़ान संचालन में कुछ समय तक अस्थिरता रह सकती है।

5 दिन से बंद हैं एयरपोर्ट

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और संभावित संघर्ष की आशंका के चलते श्रीनगर, अमृतसर, जैसलमेर, जोधपुर समेत कुल 32 हवाई अड्डों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था। इन हवाई अड्डों से पांच दिनों तक कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं हुई।

इन हवाई अड्डों पर दोबारा शुरू हुआ संचालन

आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई।

संबंधित खबरें...

Back to top button