ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर : ट्रक और वैन की भिड़ंत, चपेट में आया स्कूटी सवार, 3 की मौत; नरयावली रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा

सागर। नरयावली रोड पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और वैन की आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी सवार युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना ग्राम जेरई के पास नए ब्रिज के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही नरयावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

वैन और स्कूटी के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक नए ब्रिज से गुजर रहा था, तभी सामने से आ रही वैन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। उसी समय एक स्कूटी सवार युवक वहां से गुजर रहा था और वह भी दोनों वाहनों की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।

तीन की मौके पर मौत

हादसे में स्कूटी सवार और वैन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मृतकों की पहचान वैन में सवार मृतकों की पहचान महादेव ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर निवासी ग्राम भिलोन खुरई और स्कूटी सवार मृतक की पहचान शुभम दीक्षित निवासी टीकमगढ़ के रूप में हुई है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

नरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि ट्रक और वैन की भिड़ंत में स्कूटी सवार भी चपेट में आ गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- दमोह में दर्दनाक सड़क हादसा : बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत, बांदकपुर से दर्शन कर जबलपुर लौट रहा था परिवार 

संबंधित खबरें...

Back to top button