ताजा खबरराष्ट्रीय

पुरी रथ यात्रा में भगदड़ से 3 श्रद्धालुओं की मौत, सरकार ने लिया एक्शन, दो अफसर सस्पेंड, DM-SP का हुआ तबादला

पुरी। भगवान जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह पुरी में भगदड़ मच गया। भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके बाद ओडिशा सरकार ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए पुरी के डीएम और एसपी का तबादला कर दिया है, जबकि दो अन्य अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसे अक्षम्य लापरवाही करार देते हुए श्रद्धालुओं से माफी मांगी है।

हादसा कैसे हुआ

यह घटना रविवार तड़के करीब 4:30 बजे श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने हुई, जब भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। रथ यात्रा शुरू होते ही भीड़ ने नियंत्रण खो दिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में भगदड़ में बदल गई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिससे हालात बिगड़ते चले गए।

DM और SP का हुआ तबादला

घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री माझी ने आपातकालीन बैठक बुलाई और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन और एसपी विनीत अग्रवाल का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह पर नए SP पिनाक मिश्रा की नियुक्ति की गई है जो पहले पुरी के एसपी रह चुके हैं और वर्तमान में ADG क्राइम थे। खुर्दा के कलेक्टर रह चुके चंचल राणा को नया DM नियुक्त किया गया है।

CM माझी ने दिए जांच के आदेश

CM माझी ने दो और अधिकारियों डीसीपी विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को भी निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, विकास आयुक्त की निगरानी में एक उच्चस्तरीय प्रशासनिक जांच के आदेश दिए गए हैं, ताकि लापरवाही के सभी पहलुओं की गहराई से जांच हो सके।

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार

सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है और गंभीर रूप से घायलों को भुवनेश्वर स्थित अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।

मुख्यमंत्री ने मांगी माफी

मुख्यमंत्री माझी ने भावुक शब्दों में कहा, “मैं भगवान जगन्नाथ और उनके भक्तों से क्षमा मांगता हूं। यह एक गंभीर प्रशासनिक चूक है। हम इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”

 

संबंधित खबरें...

Back to top button