राष्ट्रीय

26/11 Mumbai Attack: मुंबई आतंकी हमले की 13वीं बरसी आज, राष्ट्रपति सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

26 नवंबर 2008 को मुबंई में हुए आतंकी हमले को आज 13 साल हो गए हैं। इसे भारत के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला माना जाता है। पूरा देश शहीदों और हमले के पीड़ितों को याद कर रहा है। मुबंई हमले की बरसी पर तमाम नेता शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ये भी पढ़े:  26/11 Mumbai Attack: जब आतंकियों की कायराना हरकत से कांप उठी थी मायानगरी, तीन दिन तक चला था खूनी खेल

राष्ट्रपति कोविंद ने शहीदों और पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है, ’26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों और पीड़ितों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। कर्तव्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाबलों की बहादुरी और बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगा।’

सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम: गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया। पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा।’

हमलों में जान गंवाने वालों को मेरी श्रद्धांजलि: राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, ‘मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर हम उन बेकसूर लोगों को याद कर रहे हैं, जिन्हें हमने खो दिया है। उन हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मेरी श्रद्धांजलि। हमारे सुरक्षा बलों ने 26/11 के हमलों के दौरान अनुकरणीय साहस का परिचय दिया है। मैं उनकी बहादुरी और बलिदान को सलाम करता हूं।

26/11 मुंबई हमले के वीरों को नमन: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है। आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाजी लगाकर मासूमों को बचाता है। जान की नहीं, जहान की फिक्र करता है। परिवार की, गांव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है। 26/11 मुंबई हमले के वीरों को नमन।’

कभी नहीं भूलेंगे: विदेश मंत्री एस जयशंकर

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ताज होटल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी नहीं भूलेंगे।’

वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन: नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, ‘मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में शहीद सभी को विनम्र श्रद्धांजलि और इस हमले का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन।’

आप देश के असली हीरो हैं: सीएम शिवराज

मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुंबई आतंकी हमले में हमने अमूल्य जिंदगियों को खोया है,आज भी वह दिन याद कर मन अपार पीड़ा से भर जाता है। हमने मानव के दानव-देव दोनों रूपों को इस हमले में देखा। एक तरफ जहां कुछ दानव,मानवता को मिटाने में लगे थे,तो वहीं मानवता की रक्षा हेतु देवतुल्य लोगों ने स्वयं को बलिदान कर दिया। ‘इस आतंकी हमले में शहीद हुए भाई-बहनों और उनकी रक्षा के लिए स्वयं को मिटा देने वाले देवतुल्य मानवता के सच्चे सेवकों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आप देश के असली हीरो हैं, आप सदैव अपने पवित्र भाव और प्रयास के लिए याद किए जाएंगे।’

वीर जवानों को भावपूर्ण नमन : सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुंबई 26/11 आतंकी हमले में काल-कवलित हुए सभी निर्दोष नागरिकों व मां भारती की रक्षा हेतु बलिदान देने वाले समस्त वीर जवानों को भावपूर्ण नमन व विनम्र श्रद्धांजलि। हम सभी उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। आइए, एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से मिटाने हेतु संकल्पित हों।’

ये भी पढ़े: Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज 1 साल पूरा, दिल्ली कूच कर रहे देशभर से किसान

संबंधित खबरें...

Back to top button