राजस्थान में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन विकराल रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में आज 21 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें से जयपुर में 11, अजमेर में 6, उदयपुर में 3 के और महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है। राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। हालांकि कोरोना से निपटने के लिए यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Rajasthan | 21 new cases of #Omicron reported today, taking the total tally to 43: State Health Dept
— ANI (@ANI) December 25, 2021
असम में नाइट कर्फ्यू लागू
देश में तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के बीच कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इस दौरान शनिवार को असम सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने शनिवार को एक एसओपी जारी करके इसकी घोषणा की। नए आदेश के अनुसार रात 11.30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।
Night curfew to be in force from 11.30 PM to 6 AM, tomorrow onwards across Assam. This curfew, however, will not be applicable on December 31, 2021: Assam Govt pic.twitter.com/PLytBG3CnE
— ANI (@ANI) December 25, 2021
कर्नाटक में कोरोना विस्फोट
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के मेडिकल में कोरोना विस्फोट हुआ है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सभी छात्रों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।
Karnataka | 33 medical students of a medical college in Kolar have tested #COVID19 positive. All the students have been isolated in a hospital: District Surveillance Officer Dr Charani
— ANI (@ANI) December 25, 2021