जबलपुरमध्य प्रदेश

2 ट्रकों की आमने-सामने भिंड़त, 2 की मौके पर मौत, चावल की बोरियां लेकर शहडोल आ रहा था ट्रक

मप्र में हदसों का कहर थम नहीं रहा है। इसी क्रम में आज शहडोल जिले में 2 ट्रकों आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए। ये घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के हाईवे में हुई है।

ये भी पढ़ें: शहडोल में हाथियों का आतंक : महुआ बीनने गए 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत, दहशत में ग्रामीण

जेसीबी से दोनों ट्रकों को किया अलग

जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक बुरहानपुर से चावल लोडकर शहडोल आ रहा था। वहीं दूसरी ओर शहडोल से बुढ़ार जा रहे ट्रक में आमने-सामने भिंड़त हो गई। ये घटना नेशनल हाईवे बाइपास सोहागपुर थाना अंतर्गत शासकीय बिरसामुंडा मेडिकल कालेज चौराहे पर गुरुवार की सुबह हुई है। जिसमें दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक आपस में फंस गए हैं, जिन्हें अलग करने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन मंगानी पड़ी तब सड़क को खाली कराया जा सका।

एक में सीट तो एक ट्रक में चावल भरा था

सोहागपुर पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5393 और एमपी 65 जीए 1463 की की जोरदार भिड़ंत हुई है। ट्रक चालक मनोज पटेल पुत्र बच्चू पटेल निवासी (46) निवासी मोहतारा जिला पन्ना सीट लेकर जा रहा था। यह ट्रक पन्ना लाल बहरे कटनी का है। दूसरा ट्रक चालक सोम प्रसाद पनिका पुत्र बसंत दास पनिका (26) निवासी रामनगर अनूपपुर चावल की बोरियां बिलासपुर से लेकर शहडोल आ रहा था। यह ट्रक अनिल मिश्रा निवासी बिजुरी अनूपपुर का है। सहायक उप निरीक्षक ने बताया की घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है। ट्रक भी बुरी तरह जर्जर हो गए।

ये भी पढ़ें: सहस्त्रबाहु ब्रिज लोकार्पण : CM शिवराज बोले- श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में दहाड़ता है टाइगर, देश के सुंदर शहरों में से एक है भोपाल

मृतकों की पहचान ट्रक मालिकों के से की गई

ट्रक में एक खलासी था जो दुर्घटना के बाद भाग गया है। मृतकों की पहचान ट्रक मालिकों के माध्यम से की गई है। ट्रक नंबर को सर्च कर के मालिकों के नाम पता लगाया गया और संपर्क कर सूचना दी गई। दोनों ट्रकों के मालिक 2 घंटे के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मृतकों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो रही है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीएम के बाद शव स्‍वजनों को सौंप दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button