मध्य प्रदेश

मालगाड़ी की बोगी से 26 लाख का 2 क्विंटल गांजा पकड़ाया, सागर जीआरपी ने की कार्रवाई

पथरिया रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी की बोगी से सागर जीआरपी ने 2 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है। मालगाड़ी से जब्त गांजे की कीमत 26.40 लाख रुपए आंकी गई है। मालगाड़ी में करीब 11 बोरियां में गांजा रखा हुआ मिला।

ये भी पढ़े: सेज ग्रुप के 26 ठिकानों पर आईटी की रेड, भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद में करोड़ों की टैक्स चोरी, 1 करोड़ से अधिक नकद मिले

पथरिया रेलवे यार्ड में गेहूं लोड होना था

जीआरपी ने बताया कि मालगाड़ी सतना से चलकर पथरिया रेलवे यार्ड में पहुंची थी। यहां से मालगाड़ी में गेहूं लोड किया जाना था। हम्मालों ने गेहूं लोड करने के लिए बोगियों की सफाई शुरू की तो एक बोगी में करीब 11 बोरियां रखी मिली। बोरियों में गांजे की पत्तियां भरी हुई थी। हम्मालों ने जीआरपी को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही जीआरपी सागर टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि बोरियों में गांजा भरा हुआ है।

2 क्विंटल से अधिक गांजा किया जब्त

गुरुवार को जीआरपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मालगाड़ी की बोगी से 2 क्विंटल 6 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती करीब 26 लाख 40 हजार रुपए जब्त किया गया। सागर जीआरपी थाना प्रभारी पीके अहिरवार ने बताया कि यार्ड में खड़ी मालगाड़ी की बोगी से 2 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त हुआ है। गांजा किसका है और कहां से बोगी में चढ़ाया गया था इसकी जांच की जा रही है। वहीं मालगाड़ी कहां से चली थी और किसी-किसी स्थानों पर कितनी देर रूकी थी आदि संबंधित जानकारी निकाली जा रही है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

ये भी पढ़े: इंदौरमध्य प्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया इंदौर में ऑक्सीजन प्लांट्स का निरीक्षण, बोले- ऑक्सीजन की कमी को लेकर नहीं मचेगा हाहाकार

संबंधित खबरें...

Back to top button