
हेमंत नागले, इंदौर। मंगलवार देर शाम आजाद नगर इलाके में एक युवती के पैर में गोली लगने की घटना सामने आई है। युवती इलाके में रहने वाले एक युवक से लेनदेन के विवाद को लेकर चंदन नगर इलाके से आजाद नगर पहुंची थी। दोनों के बीच विवाद हुआ, जहां पर युवती के पैर में गोली लग गई। घटना के बाद पुलिस द्वारा उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस की मानें तो दोनों का कोई पुराना विवाद था, जिसके चलते यह घटना हुई है। लेकिन, अभी मेडिकल रिपोर्ट के बाद कहना सही होगा कि वह गोली का निशान है या फिर कुछ और, पुलिस मामले में अन्य जानकारी जुटा रही है।
पुलिस को मौके पर नहीं मिली बुलेट
थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार, मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में रहने वाले अंशु बाबा नामक एक युवक का ग्रीन पार्क में रहने वाली युवती अलीशा विवाद हो गया। इसके चलते युवती पर अंशु ने गोली चला दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके में सर्चिंग की, लेकिन किसी तरह की कोई बुलेट नहीं मिली, ना ही कोई खोल पुलिस को मिली।
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं युवती के बयान के बाद पुलिस द्वारा अंशु बाबा नामक युवक की तलाश की जा रही है। इलाके में रहने वाले लोगों का कहना था कि युवती दो युवक को साथ में लेकर आई थी और उनका रुपयों का लेनदेन था। लेकिन, पुलिस अभी अंशु को हिरासत में लेने के बाद अन्य जानकारी दे पाएगी। वहीं घायल अवस्था में युवती को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके पैर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।