जबलपुरमध्य प्रदेश

16 सटोरियों को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा, एक लाख से ज्यादा की सट्टा पट्टी मिली

जबलपुर। गढ़ा पुलिस ने बुधवार को कुख्यात सटोरिये बल्लू केवट के सट्टे केअड्डे पर दबिश दी। इस दौरान वहां एक दर्जन से ज्यादा सटोरिये मिले। जिनके पास एक लाख रुपए से ज्यादा नगदी मिली। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी। वहीं क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चायें हो रही है कि बहुत दिनों से क्षेत्र सट्टा फल फूल रहा था।

16 सटोरिये, नगदी एक लाख से ज्यादा

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके ए वारदात पर जब छापा मारा तो वहां से 16 सटोरियों को धर दबोचा। जिनके पास से 1 लाख 96 हजार 200 रुपए एवं सट्टा पट्टी जप्त की गई है। इसमें खिलाने और खेलने वाले दोनों ही है।

यहां चल रहा था जोरशोर से सट्टा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एकता चौक गंगासागर तालाब के पास कब्रस्तान की बाउंड्रीवाल के किनारे कुख्यात सटोरिया बल्लू केवट कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा लिख रहा है। और वहां पर सट्टा लिखाने वालों की भीड़ लगी हुई है।

इन पुलिस कर्मियों ने दी दबिश

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी थाना राकेश तिवारी, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर सतीष झारिया,चाौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, थाना कैंट में पदस्थ उप निरीक्षक गनपत मस्कोले तथा थाना गढा में पदस्थ प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम, आरक्षक राहुल, पुष्पराज, अनिल यादव, एवं पुलिस लाईन के 10 के बल के 3 टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी।

पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई

पुलिस ने घेराबंदी करके सट्टा लिख रहे गोपाल यादव, विनोद डेहरिया, रफीक खान को सट्टा लिखते हुये तथा सट्टा लिखा रहे छोटेलाल महोबिया, सितीष सेन, सूरज दुबे, संजय प्यासी, सोनू सिंह ठाकुर, दयालू रैकवार, अर्जुन मरकाम, गौरव सेन, सुनील पटेल, सचिन बैरागी, मयंक दुबे, लखन दुबे, मूरत लाल को पकड़ा गया।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button