इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

जिनिंग फैक्ट्री के मुनीम से 15 लाख की लूट के मामले में एक गिरफ्तार, लोन चुकाने के लिए दिया था वारदात को अंजाम

खरगोन। जिला मुख्यालय स्थित एक जिनिंग फैक्ट्री के मुनीम से 15 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक आरोपी अब भी फरार है। गिरफ्तार आरोपी से 4 लाख रुपए नकद और लूट के पैसे से खरीदे गए लगभग एक लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया गया है।

आरोपी को शराब पीते दबोचा

एसपी धर्मराज मीणा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि डाबरिया रोड स्थित कॉटन जिनिंग फैक्ट्री के मुनीम प्रकाश महाजन को चोट पहुंचाकर 15 लाख रुपए की लूट करने के मामले में कसरावद क्षेत्र के सायता निवासी प्रीतम सोलंकी को नर्मदा तट पर शराब का सेवन करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में सायता का ही एक अन्य राहुल पटेल चिन्हित हुआ है, जो फिलहाल फरार है। उन्होंने बताया कि लूट के बाद राहुल ने 10 लाख रुपए और प्रीतम ने 5 लाख रुपए रख लिए थे। पुलिस ने प्रीतम के पास से 4 लाख रुपए नगद जब्त किए। प्रीतम ने शेष एक लाख रुपए से फ्रिज, मोबाइल, पलंग और कपड़े (15 शर्ट, 5 पेंट) खरीदे थे, उन्हें भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने 500 CCTV खंगाले

पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों के जाने के रास्ते के करीब 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। उन्होंने बताया कि राहुल पटेल के घर भी दबिश दी गई, जहां उसके पिता ने बताया कि 27 जनवरी को राहुल ने धार जिले के धामनोद स्थित एक बैंक में 50 हजार रुपए की लोन की किश्त जमा कराई है। बैंक से 50 हजार रुपए रिकवर कर जब्त कर लिए गए हैं।

आरोपी पर था बैंक का कर्ज

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 23 जनवरी को बैंक से 15 लाख रुपए लेकर आ रहे मुनीम को घायल कर राशि लूट ली थी। राहुल को एक कार खरीदने के साथ उधारी भी चुकानी थी, जबकि प्रीतम को भी चीजों की आवश्यकता थी। वे अक्सर जीनिंग फैक्ट्री में कपास बेचने वालों के साथ आते थे और उन्हें जानकारी थी कि मुनीम बैंक से पैसे लाकर किसानों में वितरित करता है।

ये भी पढ़ें- Indore News : इवेंट फोटोग्राफर नितिन सुसाइड मामले में पत्नी, सास और दो सालियों पर केस दर्ज, जांच के बाद पुलिस ने बनाया आरोपी

संबंधित खबरें...

Back to top button