खबरें ज़रा हटके

देसी माइकल जैक्सन का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, लोग कर रहे अजीबोगरीब कमेंट

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर किसी भी फोटो-वीडियो के वायरल होते देर नहीं लगती है। यहां आए दिन कई वीडियो जमकर वायरल होते हैं। यूजर्स इन्हें भरपूर प्यार देते हैं और शेयर भी करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति अजीबो-गरीब डांस कर रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस शख्स को देसी माइकल जैक्सन कह रहे हैं।

लोग बोले रहे देसी माइकल जैक्सन

देसी माइकल जैक्सन की इस वीडियो को इंटरनेट पर जमकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति माइकल जैक्सन के एक फेमस गाने पर बीच सड़क पर डांस कर रहा है। 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि कोई प्रोफेशनल डांसर ही डांस कर रहा है। शख्स सड़क के बीचों-बीच अलग-अलग स्टेप कर रहा है। उसके आसपास कुछ लोग जमा हो गए हैं। उन्हीं में से कुछ लोगों ने इस शख्स का वीडियो बना लिया है। कावेरी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button