इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर ने स्वच्छता की ओर बढ़ाया एक और कदम, निगम को मिली 100 इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ियां, घर-घर से जमा करेगी कचरा

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने स्वच्छता व हरित ऊर्जा की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को इंदौर नगर निगम (IMC) ने अपने कचरा संग्रहण बेड़े में 100 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल कीं। इन गाड़ियों का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कटौती करना और हवा की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

राजबाड़ा क्षेत्र में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति रही। अधिकारी के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां मुख्य रूप से शहर के मध्यवर्ती और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में घर-घर कचरा एकत्र करेंगी, जहां वायु प्रदूषण की समस्या अधिक गंभीर रहती है।

इंदौर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की पहल

  • 100 इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ियां शुरू की गईं
  • अब कुल 750 वाहन- जिनमें 250 डीजल, 400 CNG और 100 इलेक्ट्रिक
  • इंदौर “सुपर स्वच्छ लीग” में नवी मुंबई और सूरत के साथ मुकाबले में
  • वाहनों और धूल से वायु प्रदूषण में 70% योगदान – अध्ययन
  • इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रति 5 किमी 1 किलो कार्बन की बचत

हरित इंदौर का संकल्प : विजयवर्गीय

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमने केवल स्वच्छता नहीं, बल्कि इंदौर को हरित शहर बनाने का भी संकल्प लिया है। बिजली से चलने वाली ये कचरा गाड़ियां न केवल प्रदूषण को कम करेंगी, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य में भी सुधार लाएंगी।” इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार, ये गाड़ियां मुख्य रूप से शहर के मध्यवर्ती और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कचरा संग्रहण का काम करेंगी, जहां प्रदूषण का स्तर अपेक्षाकृत अधिक रहता है।

कार्बन उत्सर्जन में बड़ी कटौती की उम्मीद

IIT मुंबई के प्रोफेसर और हरित ऊर्जा विशेषज्ञ चेतन सिंह सोलंकी ने बताया कि एक डीजल कचरा वाहन औसतन हर 5 किलोमीटर में 1 किलोग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस उत्सर्जन को काफी हद तक रोक सकती हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि, बिजली से चलने वाली कचरा गाड़ियां निश्चित रूप से कार्बन कटौती में मदद करेंगी, लेकिन सीएनजी वाहन लंबी अवधि के लिए ज्यादा टिकाऊ और पर्यावरण हितैषी साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन, CM ने उज्जैन में नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद, विभिन्न जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

संबंधित खबरें...

Back to top button